Home » Videos » जरूरतमंदों के लिए लंगर का आयोजन

जरूरतमंदों के लिए लंगर का आयोजन

आज महाराजा अग्रसेन वेलफेयर ट्रस्ट पंचकूला ने सरकारी अस्पताल सेक्टर 6 में हर रविवार की तरह लंगर का आयोजन किया । ट्रस्ट हर रविवार को अस्पताल में लंगर लगाता है आज का लंगर ट्रस्ट के मेंबर लाजपत राय बंसल ने अपने पोते दिवित बंसल के दूसरे जन्मदिन पर लंगर लगाया। इस मौके पर दिवित के दादा दादी लाजपत राय बंसल व ब्रिज बाला बंसल तथा दिवित के ममी पापा सोनाक्षी बंसल व अंशुल बंसल को ट्रस्ट के मेंबरों की तरफ से बधाई मिली। ट्रस्ट के प्रेस सचिव तरसेम गर्ग ने बताया कि ट्रस्ट रविवार के अलावा और भी दिनों में लंगर का आयोजन करता है जो भी लोग अपने मरीजों के साथ यहां पर इलाज कराने आते हैं तथा उनके तीमारदार उनके साथ हैं। ट्रस्ट इन जरूरतमंद लोगों को लंगर कराता है। इस लंगर में 500 से 600 के करीब लोग प्रसाद के रूप में लंगर ग्रहण करते हैं। इस मौके पर ट्रस्ट के चीफ कैप्टेन बालकृष्ण बंसल, प्रधान अशोक जिंदल, जनरल सेक्टरी जगमोहन गर्ग, चंडीगढ़ के नॉमिनेटेड एमसी सत्य प्रकाश अग्रवाल, अमित जिंदल, तरसेम गर्ग, सोमनाथ दीवान, मुकेश गर्ग, चंद्रभान गर्ग, श्याम लाल मित्तल, राम गोपाल गोयल के इलावा सुनीता जिंदल, राजबाला बंसल, बृजबाला बंसल, निधि गर्ग, मनु गर्ग, गार्गी जिंदल, रितु गर्ग और अन्य मेंबर उपस्थित रहे। गर्ग का कहना है कि पिछले 1 साल से ट्रस्ट अस्पताल में लंगर का आयोजन करता आ रहा है। यह लंगर जरूरतमंद लोगों के लिए लंगर लगाया जा रहा है। इस लंगर में रोटी, चावल,सब्जी,खीर कड़ी और अन्य पदार्थ इसमें दिए जाते हैं। ट्रस्ट का मकसद जरूरतमंद लोगों की सेवा करना है।