Home » Others » चण्डीगढ़ इंटरनेश्रल एयरपोर्ट पर रिटेल आपरेशंस की शुरूआत

चण्डीगढ़ इंटरनेश्रल एयरपोर्ट पर रिटेल आपरेशंस की शुरूआत

बेहतरीन भारतीय और ग्लोबल ब्रांड प्रदर्शित

चण्डीगढ़ इंटरनेश्रल एयरपोर्ट लिमिटिड (चिआल), थ्री वी मार्किटिंग प्रा. लि. और भारत की जानी मानी रियल एस्टेट कंपनी जेएलएल ने एयरपोर्ट पर रिटेल आपरेशंस शुरू करने का ऐलान किया है। इस लांच के बाद चण्डीगढ़ एयरपोर्ट पर आने वालों को 50 से ज्यादा भारतीय और ग्लोबल ब्रांड्स की खरीदारी करने का अवसर मिलेगा।
रिटेल आपरेश्ंास का शुभारंभ एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन गुरूप्रसाद माहापात्रा ने किया। थ्री वी मार्किटिंग और जेएलएल के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे। जेएलएल इस रिटेल स्पेस के लिए एक्सक्लूसिव लीजिंग पार्टनर है जबकि थ्री वी मार्किटिंग ने इस प्रोजैक्ट को तैयार किया है। रिटेल आपरेशंस की शुरूआत के साथ ही चण्डीगढ़ एयरपोर्ट 24 घंटे चालू रहने की दिशा की ओर बढ़ रहा है। फिलहाल यह सुबह 7:20 से लेकर शाम 4:45 तक ही आपरेशनल है।

इस रिटेल एरिया का मकसद ग्राहकों को एक ही स्थान पर शानदार शापिंग करने का अनुभव प्रदान करना है। यहां पर परिधान, फैशन एसेसरीज, ट्रैवल व किताबें, इलेक्ट्रानिक्स, ऑपटिकल, घडिय़ां, ज्वेलरी तथा कास्मैटिक इत्यादि क्षेत्रों के ब्रांड उपलब्ध रहेंगें। मेजर ब्रांड्स में दा मिलानो, कामा आयूर्वेदा, ट्रैसमोड, सन ग्लास हट, एैसके, शेज, शिंगोरा, डब्ल्यू एंड ओरिलिया, हैमलेज, मदर केयर, जोयास, चेंज, पहनावा, मान्यवर, रिले, हैंडमेड इंडिया, कलर अैसेंस इत्यादि शामिल हैं।

इस अवसर पर चण्डीगढ़ इंटरनेश्रल एयरपोर्ट लिमिटिड के सीईओ श्री सुनील दत्त ने कहा ‘चण्डीगढ़ एयरपोर्ट को एक विश्व स्तरीय एयरपोर्ट बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। यह हमारे इस मनसूबे का भी हिस्सा है जिसके तहत हम इसे शापिंग का सबसे बेहतरीन स्थान बनाना चाहते हैं।

जेएलएल के एमडी – रिटेल सर्विसेज एवं स्टै्रसड एैसेट मैनेजमेंट ग्रुप, श्री शुभरांशु पानी ने इस अवसर पर कहा ‘यह एक्सक्लूसिव लीजींग पार्टनरशिप जेएलएल की ट्रैवल रिटेल में महारत को प्रदर्शित करता है। चण्डीगढ़ एयरपोर्ट के रिटेल स्पेस को इस लांच के साथ बढ़ावा मिलेगा। हमें इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़ कर तथा चिआल तथा थ्री वी मार्किटिंग के सपनों को साकार करने में मदद करने में बेहद खुशी हो रही है।

थ्री वी मार्किटिंग प्रा. लि. के डायरेक्टर श्री विवेक निझावन ने इस अवसर पर कहा ‘हम इस बात को लेकर बेहद उत्साहित हैं कि इस रिटेल स्पेस में ग्राहकों को एक नया विकल्प मिलेगा। यहां का लोकल फ्लेवर यात्रियों के लिए एक नया अनुभव होगा।