Home » Videos » ट्राइसिटी में सबका मन मोह रखा पंचकूला की सिंगर ‘शीनू’ ने

ट्राइसिटी में सबका मन मोह रखा पंचकूला की सिंगर ‘शीनू’ ने

अभी हाल ही में एक नाम जो सबकी जुबान पर सुनने में आ रहा है वह है सिंगर शीनू जी का जिन्होंने ट्राइसिटी में अपनी मधुर आवाज़ से सबका मन जीत रखा है | वह कई तरह के स्टेज पर्फोमन्स , म्यूजिकल नाइट्स कर रही है | बहुत ही जल्दी इनका टीसीरीस की तरफ से एक बेहतरीन पंजाबी वेडिंग सांग आ रहा है जिसका सभी को बहुत बेसब्री से इन्तजार है जिसका नाम है “चन मखना” जिसे डायरेक्ट किया है रियाज़ प्रोडक्शन के जाने माने डायरेक्टर प्रदीप सिंह जी ने , म्यूजिक दिया है सुखपालसुख जी ने | इस गाने के बोल है मेरी गल सुन चन मखना , प्यार तेनु करदी हाँ पर हले तेनू नहीं दसना | यह एक बहुत ही प्यारा पंजाबी वेडिंग सांग है जिसमे एक भारतीय पारिवारिक शादी का माहौल दिखाया गया है जिसमे खूब सारी मस्ती , एवं नाच गाना किया जा रहा है | अगले हफ्ते इस गाने का पोस्टर एवं टीज़र लांच किया जा रहा है है एवं नए साल के पहले हफ्ते यह गाना लांच किया जा रहा है |
शीनू जी से बात करने पर उन्होंने बताया की इनका का जन्म कप्पूरथला जिला में एक बहुत ही हायर एजुकेटिड परिवार में हुआ | उनके पिता जी एक बहुत अच्छे ऑफिसर थे | उनकी माता जी एक हाउसवाइफ थी| शीनू जी ने अपनी हायर स्टडीज लुधियाना से एवं मास्टर्स चंडीगढ़ से की | शीनू जी को बचपन से ही गाने का बहुत शोक था इन्होने स्कूल एवं कॉलेज में भी बहुत से स्टेज परफोमान्सिस की है | उन्हें गाने के साथ साथ डांस का भी बहुत शोक है| वह एक साल पायलट भी रह चुकी है | सं 2000 में शीनू जी की शादी चंडीगढ़ में हुई | शादी के कुछ साल बाद इनका बस के साथ एक बहुत ही भयानक एक्सीडेंट हो गया जिसमे वह कोमा में चली गई | दो महीने बाद जब उन्हें कोमा में से होश आया तो वह सब कुछ भूल चुकी थी | परिवार के एवं पति के सहयोग से वह धीरे धीर ठीक होने लगी | उन्हें ठीक होने में बहुत समय लग गया | ११ साल बाद उनमें फिर से गाना गाने की इच्छा जागी | उनके म्यूजिक के शोक ने उन्हें सं 2018 में जाने माने म्यूजिककंपोजर सुखपालसुख जी से मिलवाया | सुखपाल जी ने इन्हे दोबारा से गाना गाने के लिए प्रेरित किया | बहुत ही लगन एवं मेह्नत के साथ शीनू जी , सुखपाल जी एवं रियाज़ प्रोडक्शन के डायरेक्टर प्रदीप सिंह जी ने एक बहुत ही बढ़िया पंजाबी वेडिंग सांग चन मखना तैयार किया | यह शीनू जी का पहला एल्बम है| शीनू जी का कहना है की अगर सुखपाल जी एवं प्रदीप सिंह जी ना होते तो वह आज इस मुकाम तक न पहुँच पाती |
आज के इस युग में शीनू जी बहुत सी ऐसी महिलाओ के लिए एक मिसाल बन चुकी है जिन्होंने अपनी लाइफ में जीने की उम्मीद ही छोड़ दी है | वह भगवान् का शुक्र करती है जिन्होंने उन्हें दूसरा जनम दिया है | उनकी एक टांग ख़राब होने के बावजूद भी वह अपनी घर ग्रहस्ती बहुत अच्छे से चला रही है| वह एक बहुत अच्छी सामाज सेविका भी है जो समय समय पर कई तरह के सामजिक कार्यो में भी हिंसा लेती रहती है | कई तरह के म्यूजिकल नाइट्स एवं स्टेज शो में परफॉर्म करती है | उन्होंने सबसे गुजारिश की है की उनके आने वाले गाने को आप सभी अधिक से अधिक संखया में शेयर करे , सब्सक्राइब करे और उनके इस गाने को ऊंचाइयों तक पहुँचाने में पूरा अपना सहयोग दे |