Home » Videos » शूटिंग में लड़कियों के जीते गोल्ड मेडल

शूटिंग में लड़कियों के जीते गोल्ड मेडल

सैक्टर 15 हॉलमार्क पब्लिक स्कूल की चार लड़कियों ने शूटिंग में चार गोल्ड मेडल जीते। ये मेडल उन्होंने पंजाब तथा हरियाणा में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में जीते ।
जांलधर में आयोजित इंटर स्कूल चैंपियनशिप टूर्नामेंट में भूमि 400 में से 385 प्वांइट हासिल कर सिल्वर मेडल जीता जिससे उसका चयन अक्टूबर में होने वाली इंडिया कुमार सुरेंद्र सिहं चैंपियनशिप में हो गया है जिसमेें वह गोल्ड जीतने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। भूमि पिछले कई सालों से लगातार पै्रक्टिस कर रही है और अलग-अलग चैंपियनशिप में लगभग 6 मेडल जीत चुकी है जिनमें से तीन गोल्ड मेडल हैं।
हरियाणा (कुरूक्षेत्र) में आयोजित शूटिंग चैंपियनशिप में अंडर-14 की तीन लडक़ीयों ने तील मेडल हासिल किए। 13 वर्ष की लाव्या चढ्ढा ने अंडर-14 में 400 में से 389 प्वाइंट हासिल कर सिल्वर मेडल जीता, पनाह ने अंडर-14 में 400 में से 388 प्वाइंट हासिल कर ब्रॉन्डज मेडल अपने नाम किया। वहीं, परू ने अंडर-14 में 400 में से 381 प्वांइट हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
जिससे उनका सिलेक्शन मध्य-प्रदेश में आयोजिज होनेे एसजीएफआई नेशनल स्कूल गेम्स-2019 मे हो गया।
हॉलमार्क स्कूल के डायरेक्टर ने बताया कि स्कूल में शूटिंग की प्रैक्टिस करने वाले बच्चो को काफी अच्छी ट्रैनिंग दी जा रही है ताकी वह नेशनल व इंटर नेशनल के लेवल पर भी मेडल हासिल कर सके। इसके लिए स्कूल में उन्हें खुली रेंज पर पै्रक्टिस करवाई जाती है।