Home » Others » सैक्टर 17 में हुए मर्डर के तीन आरोपी गिरफ्तार

सैक्टर 17 में हुए मर्डर के तीन आरोपी गिरफ्तार

सैक्टर-17 की पार्किंग में किए गए मर्डर के आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गए है। पुलिस ने इन्हें मनीमाजरा से गिरफ्तार किया। पुलिस को आरोपियों के पास से 32 बोर की पिस्टल और 3 कारतूस भी मिले, जिससे वह एक और मर्डर करने वाले थे ऐसा उन्होंने बयान में बताया।
अरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की एक स्पेशल टीम बनाई गई। पुलिस कई दिनों से सबूत जटाने में लगी हुई, फिर उन्हें पता चला कि मर्डर करने वालों में से तीन आरोपी मनीमाजरा आने वाले है। जिसके बाद उन्होंने उन्हें शिवालिक गार्डन के पास नाका लगाकर दबोच लिया। दो आरोपी अभी भी फरार है लेकिन पुलिस उन्हें भी जल्द ही पकड़ लेगी। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की गई। जिससे मुख्य आरोपी की पहचान विकास बोर उर्फ बॉक्सर (20), गुरमित सिंह उर्फ ढकालिया (19) तथा अमित उर्फ अमित ग्रोवर (19) के रूप में हुई।
मुख्य आरोपी विकास बोर एक वांटेड क्रिमीनल है।हरियाणा में मर्डर तथा अन्य कई आरोपों के कारण हरियाणा पुलिस ने उसे वांटेड घोषित कर रखा था तथा हरियाणा पुलिस कई दिनों से उसकी तलाश में थी।
पूरा मामला
4 सिंतबर को सैक्टर 17 में तेजिंदर उर्फ माली की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद आरोपी वहां से अलग-अलग जगह पर फरार हो गए थे। उन्होंने वारदात को अंजाम देने के बाद अपने मोबाइल भी गिरा दिए थे, और एक-दूसरे से संपर्क करने के लिए किसी-किसी का मोबाइल मांगकर बात करते थे। जिसके बाद वह चण्ड़ीगढ अपने दोस्त से पैसे लेने आए थे जहां पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
अब मंगलवार को इन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
एक और मर्डर करने वाले थे आरोपी
पुलिस के अनुसार वह 32 बोर की पिस्टल तथा कारतूस था, जिससे वह एक और मर्डर करने वाले थे लेकिन पुलिस ने उन्हें पहले ही पकडक़र अपनी गिरफ्त में ले लिया।