यात्री के स्टॉप पर उतरने से पहले ही ड्राईवर ने बस चला दी, यात्री खुद को संभाल नही पाया तथा चलती बस से गिर पड़ा, जिससे उसे काफी चोटे आई। जिसके बाद हमीरपुर के मनसाई गांव के हरिया राम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। घटना की पूरी जानकारी के बाद पुलिस ने ड्राईवर को लापरवाही से बस चलाने तथा यात्रीयों की सुरक्षा की अंनदेखी करने के अनुसार मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
