बीते 4 सितंबर को पंजाब के तरनतारन में ब्लास्ट हुआ था। जिससे जुडें आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा अरोपियो से की पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनके निशाने पर दिव्य ज्योति संस्थान था लेकिन उसमें वह सफल नहीं हो सके। आरोपियों ने ब्यान में ये भी बताया कि उनका मकसद त्योहारों में देश का माहौल खराब करना था। उन्हें ऐसा करने का आदेश दिया गया था ।
दरअसल कुछ समय पहले कुछ लोगों ने जमीन में बम दबाया था लेकिन उस बम को निकालने के लिए एक दूसरी टीम पहुंची। बम जमीन से निकालने के दौरान ही ब्लास्ट हो गया जिससे उस टीम के दो लोगों (विक्रमजीत सिंह व हरप्रीत सिंह)की ब्लास्ट से मौत हो गई तथा तीसरा (गुरजंट सिंह जंटा)घायल हो गया। जिसे पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया। लेकिन ये बम आगे कहां और और किसे दिया जाना था ये अभी पूरी तरह से पता नहीं चल पाया है।
जिसके बाद पुलिस ने कुछ और आरोपियों को भी अरेस्ट किया जिनकी पहचान अमृत पाल बिचड़े, मानदीप सिंह मच्च पंच, चन्न प्रीत सिंह बटाला, मनप्रीत सिंह मुरादपुरा, हरजीत सिंह पंडोरी गोला, मलकीत सिंह कोटला और अमरजीत सिंह फतेहगढ़ चूडिय़ा को गिरफ्तार किया गया है तथा साथ ही कुछ सामान भी बरामद किया है जिनमें दो कार , विदेशी फंडीग दस्तावेज, पाक सिम ताथा कुछ असला है।
साथ ही पुलिस के हाथ जिस दिन ब्लास्ट हुआ उस दिन की सीसीटीवी फुटेज भी लगी है। जिसके आधार पर वह आगे कि कार्यवाही कर रही है।