पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला पिछले कुछ दिनों अपने लिखे एक गाने की वजह से विवादों में घिरे है। दरअसल सिद्धू मूसे वाला ने अपने एक गाने में माई भागो के बारे में कुछ कमेंट किया था। जिसका सिख समुदाय के जत्थेबंदियो ने कड़ा विरोध किया और मूसे वाला के गांव में जाकर उसके घर के बाहर भी प्रदर्शन किया। जिसके बाद सिद्धू मूसे वाला के माता-पिता ने उनसे हाथ जोडक़र माफी भी मांगी।
सिद्धू मूसे वाला भी सोशल मीडिया के जरिए माफी मांग चुके है। लेकिन फिर भी उन्होंने अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह को एक मेल लिखी जिसमें उन्होंने माना की उनसे गल्ती हुई है। लेकिन उनका मकसद किसी को दु:ख पहुंचाने का नहीं था और ना ही उन्होंने अपने गाने में माई भागों के लिए या किसी भी समुदाय के लिए गल्त शब्दों को प्रयोग किया है। जब भी वह पंजाब आएंगे तो अकाल तख्त पर आकर माफी मांगेेगे और उनकी गल्ती की उन्हें जो सज़ा दी जाएगी उन्हें मंजूर होगी।