नीति आयोग की तरफ से (एसईक्यूआई) रिपोर्ट के अनुसार चण्डीगढ़ स्कूल एजुकेशन क्वालिटी के मामले में सबसे आगे है। चण्डीगढ़ के एजुकेशन सिस्टम की क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए एजुकेशन डिर्पाटमेंट तथा सभी स्कूलों ने मिलकर काफी सुधार किए है।
जिसके परिणाम अनुसार (यू.टी.) केंद्र शासित क्षेत्रों में चण्डीगढ़ की एजुकेशन क्वालिटी पहले नंबर पर है। यह रिपोर्ट 2016-17 कें आंकड़ों के आधार पर बनाई गई है। जिसके अनुसार चण्ड़ीगढ़ की एजुकेशन क्वालिटी में बहुत तेजी से सुधार हुआ है। चण्ड़ीगढ़ ने दिल्ली को भी पछाड़ दिया है और पहले नबंर पर स्थान हासिल किया है। दिल्ली दूसरे नंबर पर है। वहीं पंजाब की एजुकेशन क्वालिटी में किसी भी तरह का कोई सुधार नहीं हुआ है। लेकिन हरियाणा राज्या ने सबसे तेजी से सुधार किया है ।
(स्टेट लेवल) बड़े राज्यों की एजुकेशन क्वीलिटी के हिसाब से केरल पहले स्थान पर है, तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है, हरियाणा तीसरे नंबर पर है। वहीं झारखण्ड इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे अंतिम नम्बर पर है।