श्रीहेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए जा रहे 10 दोस्तों पर अचानक रास्ते में पहाड़ से एक बड़ा सा पत्थर गिर गया, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई।
पूरा मामला
मोहाली से टेम्पू ट्रेवल बुक कर श्रीहेमकुंड साहिब के दर्शन करने के लिए रहे थे। जिसमें 10 दोस्त सवार थे जो कि मिलकर श्री हेमकुंड साहिब दर्शन के लिए जा रहे थे। लेकिन रास्ते में पडऩे वाले ऋषिकेश देवप्रयाग हाईवे से गुजरते हुए वहां लैंड स्लाइड हो गया जिससे एक पत्थर की बड़ी सी चट्टान नीचे रास्ते से गुजरते टैम्पू ट्रेवलर पर जा गिरी। जिससे टैम्पू टे्रवल उसकी चपेट में आ गया।
चट्टान बड़ी होने के कारण उसे जेसीबी के द्वारा बड़ी मुश्किल से हटाया गया। जिसमें काफी समय लग जाने के कारण 5 लोगों की वहीं मौके पर ही मौत हो गई और 1 ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। जिनमें गुुरदीप निवासी ग्राम जयतीमजरी थाना मुल्लांपुर (35), गुरप्रीत सिंह निवासी सिर सैनी थाना लालडू (33), जितेंद्र पाल निवासी सेक्टर 49 चण्डीगढ़ (34), सुरेंद्र सिंह दशमेश नगर नयागांव (35), तेजेंद्र सिंह मंडी कॉम्प्लेक्स (43),और गुरु जैन निवासी रायपुररानी थे। बाकी के 4 दोस्तों की हालत अभी भी गम्भीर बताई जा रही है। जिनमें भूपेंद्र सिंह (38),रमेश (45),देवेंद्र पाल (32),अमृतपाल (38)है।