Home » Others » WhatsApp: 5 सेकेंड में गायब होंगे मैसेज

WhatsApp: 5 सेकेंड में गायब होंगे मैसेज

WhatsApp भारत में सबसे ज्यादा यूज़ किये जाने वाला एप्प में से एक है। जो कि हमेशा अपने यूज़र्स के लिए नए-नए

पेश करता रहता है। हाल ही में एक और नए फीचर के आने की खबर सामने आ रही है। वैसे तो इसकी अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
क्या है नये फिचर में खास
WhatsApp पर आने वाले नए फिचर में उपभोक्ता किसी भी मैसेज को रखने का टाइम खुद सेट कर सकते है, जो कि 5 सेकेंड से लेकर 1 घंटे तक का होगा। यह फीचर एंडरोयड यूज़र्स के लिए व्हाट्सएप्प बीटा v2.19.275 वजऱ्न के साथ जारी किया जाएगा। इस फीचर से किसी भी मैसेट पर डिसअपीयर सिलेक्ट करने बाद वो मैसेज़ खुद ही डिलीट हो जाएगा। गायब हुए मैसेज को दोबारा रिकवर नहीं किया जा सकेगा। इस फिचर को एक्टिव करते ही सेट कि गई टाइमिंग के हिसाब से सारे मैसेज डिलीट हो जाएगें।
लेकिन ये WhatsApp फीचर पुराने एंडरोएड्स और आईओएस पर नहीं चल पाएंगे।
अभी फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग में ही है। पास होने के बाद ही इसे लॉन्च किया जाएगा।