Home » Others » बुजुर्गों को शिकार बनाकर ठगने वाला गिरोह गिरफ्तार

बुजुर्गों को शिकार बनाकर ठगने वाला गिरोह गिरफ्तार

मोहाली पुलिस ने एलआईसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने 6 आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। ये गिरोह काफी समय से लोगों को एलआईसी की बकाया राशि का लालच लेकर उनसे पैसे अपने बैंक खाते में पैसे डलवाते थे और उसके बाद फोन बंद कर देते थे। ऐसा करके इस गिरोह ने लाखों रूपये की ठगी की है। लेकिन जब पुलिस में इसकी शिकायत की गई तो पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की और छापे मारकर पूरे गिरोह को अपनी गिरफ्त में ले लिया।
साथ ही पुलिस ने इनसे 37 लाख रूपये, 12 चेकबुक ,14 मोबाइल, 3 वायरलेस फोन भी बरामद किये। पूछताछ में आरोपियों अपने बैंक अकाउंट में 7 लाख रूपये और जमा होने की बात भी कबूल की , जिसे पुलिस ने फ्रिज करवा दिया। पुलिस ने इस गिरोह से एक फॉच्र्यूनर कार भी बरामद की है जो कि हरियाणा नम्बर से है।
ऐसे करते थे ऑनलाइन ठगी
आरोपियों के गिरोह ने एलआईसी के साथ-साथ और भी कई कम्पनियों का डाटा चोरी किया हुआ था। वह कॉल सेंटर से कॉल करके लोगों को अपने विश्वास में लेकर और उन्हें एलआईसी की बकाया प्रीमियम राशी का लालच देकर उनसे अपने खाते में पैसे डलवा लेते थे। खाते में पैसे आ जाने पर अपना फोन बंद कर देते थे। आरोपी अपना शिकार ज्यादातर बुज़ुर्गों को ही बनाते थे।
मोहाली के लगभग 40 से भी ज्यादा लोगों को इन्होंने अपना शिकार बना चुके है। साथ ही ये गिरोह आसपास के अन्य राज्यों को भी अपना शिकार बना चुके थे और लाखों रूपये अपने खाते में डलवा चुके है।
गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अवनीश शुक्ला गांव उरई के निवासी,अनुराग शुक्ला निवासी रामपुर, मंगल सिंह निवासी जगतपुरी दिल्ली ,कपिल कन्नव निवासी बहादुरगढ़, राजेश कुमार यादव निवासी यूपी, रमेश मिश्रा सैक्टर-15 नोएडा के रूप में हुई है।