चण्डीगढ़ हैल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से बुधवार को फूड सेफ्टी विंग अभियान शुरू किया गया। जिसमें हैल्थ डिपार्टमेंट की एक स्पैशल टीम ने शहर की अलग-अलग जगहों पर मिठाई की दुकानों की चेंकिग की। जिनमें चण्डीगढ़ के सेक्टर -14,15, 22, 21, 19, 27, 30, 31, 32, 44, 46, 30, 38, 37 में मिठाई की सभी दुकानो की चेंकिग की गई। अभियान के दौरान जहां कहीं भी टीम को किसी की कमी नज़र आई वहां उन्होंने मिठाइयों व अन्य खाने पीने की चीज़ों को नष्ट करवा दिया। जिसमें अलग-अलग दुकानों की लगभग 70 किलों मिठाइयों को नष्ट किया गया।
हैल्थ डिपार्टमेंट ने इस कैम्पेन को शाम के समय शुरू किया क्योंकि शाम के समय ही मार्केट में लोगों की भीड़ होनी शुरू हो जाती है और उसी समय मिलावट का सामान अधिक बेचा जाता है। फिलहाल इस कैम्पेन के दौरान किसी दुकानदार का कोई चालान नहीं किया गया। स्पैशल टीम ने केवल खाने पीने की खराब चीजों को नष्ट कर दुकारदारों को सफाई बरतनें की हिदायत दी।