Home » Others » बैन के बावजूद देर रात तक बजाए पटाखे: मना करने पर पुलिस की वर्दी फाड़ी

बैन के बावजूद देर रात तक बजाए पटाखे: मना करने पर पुलिस की वर्दी फाड़ी

प्रदूषण पर कंट्रोल करने के लिए प्रशासन ने केवल दो घंटे 8 बजे से लेकर 10 बजे तक शहर में पटाखे बजाने की मंजूरी दी थी, लेकिन शहर के लोग इसे साफ नज़र अंजाद करते दिखाई दिए। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश देने के बाद भी कई जगाहों पर आदेश का उल्लंघन किया गया। जिसका खामियाज़ा भी उन्हें भुगतना पड़ा क्योंकि पुलिस ने धारा 188 के तहत लगभग 13 मामले दर्ज किये और बिना लाइसेंस के पटाखे बेचने वाली दुकानों केे चालान भी किए।
पटाखे बजाते हुए लापरवाही बरतने और घायल होने के भी कई मामले सामने आए। कई लोगों, जिनमें विशेष तौर पर बच्चे व नौजवान पटाखों को जलाते हुए लापरवाही के कारण घायल हुए। अस्पतालों में घायल लोगों के मामले सामने आए। कई बच्चों तथा अन्य लोगों की आखों पर भी गंभीर छोटे आई जिसका खामियाज़ा उन्हें सारी जिंदगी भुगतना पड़ेगा।
लोगों की लापरवाही ने बढ़ाया प्रदूषण
प्रशासन की तरफ से प्रदूषण को कंट्रोल करने की तमाम कोशिशे की गई, लेकिन शहर के लोगों की मनमानी और लापरवाही की वहज से इस साल वायु में प्रदूषण पिछले साल से भी ज्यादा पाया गया। जिससे लोगों को ही पेरशानी का सामना भी करना पड़ा।
चण्ड़ीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी (सीपीसीसी) ने एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का रिकॉर्ड चैक किया गया जिसमें पिछली बार से भी ज्यादा एयर पॉल्यूशन पाया गया।
पटाखे जलाने से रोकने पर पुलिस पर हमला कर फाड़ी वर्दी
मलोया में तैनात पुलिस ऑफिसर ने दिवाली पर रात के समय बीच सडक़ पर पटाखे फोडऩे वाले कुछ युवकों को मना किया। जिस पर वह युवक पुलिस को ही गाली देने लगे और हमला कर पुलिस की वर्दी फाड़ दी। हमला करने वाले आरोपियों की पहचान मलोया के रिंकु, अर्जुन, जयपाल के रूप में हुई है।
पुलिस की वर्दी फाडऩे और गालीगलोच करने के मामले के केस दर्ज कर सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।