Home » Others » रजिस्टर्ड वेंडर्स ने कि वेंडिंग ज़ोन बनाने की मांग

रजिस्टर्ड वेंडर्स ने कि वेंडिंग ज़ोन बनाने की मांग

मंगलवार को चण्डीगढ़ में मठ मंदिर मैदान में प्रधान राममिलन गौड़ की अध्यक्षता में रेहड़ी-फड़ी वालों को लेकर बैठक हुई। जिसमें उन्होंने ये मांग की कि जो वेंडंर्स रजिस्टर्ड है। उनके लिए वेंडिंग ज़ोन बनाए जाए साथ ही उन्हें बिजली, पानी की भी सुविधाएं दी जाए।
जिसके बाद यूनियन ने फैसला लिया कि वह स्ट्रीट वेंडर्स की मैंबरशिप की चैकिंग कराएगी। स्ट्रीट वेंडर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए काम करेगी। लेकिन यदि कोई वेंडर्स आखिरी सोमवार को दुकान बंद नहीं करेगा तो उन पर 300 को जुर्माना होगा या यूनियन उनका सामान भी जब्त कर लेगी।