हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज अपने आवास स्थान पर पार्टी की पुरानी कैबिनेट की बैठक बुलाई है। जिसमें वह चुनावों से जुड़ी हार के कारण तथा नई सरकार के गठन को लेकर आपस में कई जरूरी पहलुओं पर बातचीत करेेंगे।
सीएम का मामना है कि भले ही पार्टी के कुछ पुराने धुरंधर चुनाव में हार चुके है, लेकिन फिर भी उन्हें साथ लेकर चलना जरूरी है। अकेले या पुरी तरह से नई कैबिनेट के साथ गठबंधन सरकार चला पाना सहज नहीं होगा।
बैठक में इन बड़े मुद्दो पर होगी बात:
बैठक के दौरान सभी बड़े मुद्दों पर बातचीत की जाएगी। साथ ही सभी अपनी-अपनी राय सीएम के आगे रखेगें। जिसके बाद ही वह गठबंधन सरकार चुनने तथा अन्य कई बड़े मुद्दों पर फैसला करेंगे। विधानसभा चुनाव में चुनाव में हारने के कारणों को लेकर चर्चा होगी। साथ ही नई कैबिनैट कैसी होगी इसके ऊपर भी कई बड़े फैसले लिए जाएगें। बिजली, शिक्षा, ट्रांसपोर्ट, स्वास्थ्य तथा वित्त मंत्रालय से जुडें मुद्दों पर भी विचार विमर्श होगा।
इस बार की सरकार गठबंधन की सरकार है। इसलिए दुष्यंत चौटाला की राय जानकर तथा उन्हें साथ लेकर चलना होगा। दुष्यंत चौटाला की पूरी तरह से सहमती के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।