पंचकूला। सेक्टर-16 पंचकूला नगर निगम दफ्तर व शोरूमों के आगे पार्किंग में गमले व मूर्तियां बेचने वालों ने बड़े स्तर पर अतिक्रमण किया हुआ है। इसके साथ-साथ वहां पर ठीक पीछे झुग्गियों का जमावड़ा भी शुरू हो गया है। इन लोगों ने अतिक्रमण तो किया ही हुआ है साथ ही यहां पूरी तरह से गंदगी फैलाई हुई है जिससे हर समय यहां दुर्गध का माहौल बना हुआ है। मार्केट के एकदम पास ये हर आने-जाने वाले पर नजर रखते हैं तथा हर समय शोरूमों के आगे घूमते रहते हैं। वैसे तो नगर निगम के अफसर अतिक्रमण मुक्त शहर के बड़े-बड़े दावे करते हैं, मगर यहां स्वयं खुद के दफ्तर के सामने हो रहे अतिक्रमण को हटाने में नाकाम साबित हो रहे हैं। यहां के दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से यहां शोरूम खरीदे हुए हैं, लेकिन इन अतिक्रमणकारियों की वजह से उनकी दुकानदारी पूरी तरह से ठप हो चली है।
शोरूम स्वामियों का कहना है कि यदि शीघ्र ही नगर निगम प्रशासन ने इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो उन्हें आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा। नगर सुधार सभा के चेयरमैन तरसेम गर्ग ने बताया कि शहर में अतिक्रमण की अति हो चुकी है मगर प्रशासन न जाने क्यूं मौन है? गर्ग का कहना है कि यहां से शीघ्र ही अतिमक्रमण व यहां फैली गंदगी को हटवाया जाए।