पंचकूला में हुई जानलेवा दंगों की मुख्य आरोपी हनीप्रीत अंबाला जेल से जमानत पाकर पिछले आठ दिनों से बाहर है। हनीप्रीत के दो वकीलों गुरदास और हरीश ने जेल प्रशासन को हनीप्रीत को राम रहीम से जेल में मिलने को लेकर आवेदन किया है। जिसे जेल प्रशासन द्वारा स्वीकार भी कर लिया गया है।
जेल प्रशासन के नियम के हिसाब से जेल में सज़ा काट रहे डेराप्रमुख गुरमीत राम रहीम से केवल उसके परिवार के ही लोग मिल सकते है। जिनमें हनीप्रीत का नाम नहीं है। लेकिन हनीप्रीत के वकीलों ने प्रशासन के बातचीत करते हनीप्रीत की राम रहीम से मुलाकात की अनुमति ले ली है, लेकिन उन्हें मुलाकात के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा।
जिसके बाद हनीप्रीत वीरवार या सोमवार को राम रहीम से मिलेंगी।