Home » Others » राज्यपाल बदनोर ने कि यूटी पुलिस की सराहना: बताया बेहतरीन पुलिस

राज्यपाल बदनोर ने कि यूटी पुलिस की सराहना: बताया बेहतरीन पुलिस

वीरवार को यूटी पुलिस ने 53वां स्थापना दिवस मनाया। सेक्टर-26 में स्थापना दिवस के मौके पर परेड को आयोजन किया गया।
राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर भी इस मौके पर वहां बतौर चीफ गेस्ट मौजूद रहे। उन्होंने स्थापना दिवस की यूटी पुलिस प्रशासन को बधाई दी।
यूटी पुलिस की सराहना करने हुए राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर ने कहा कि यूटी पुलिस हमारे देश की सबसे बेहतरीन पुलिस में से एक है। यूटी पुलिस अपनी ड्यूटी को बड़ी ही ईमारदारी और निष्ठा ने निभाते हुए, पिछले कई सालों से शहर की सेवा कर रही है।

डीजीपी संजय बेनीवाल ने यूटी पुलिस मॉडर्न टेक्नोलॉजी से भरपूर बताया, साथ ही यूटी पुलिस ने हाल ही में कई नई सर्विस शुरू की है। जिसमें ईं-बीट बुक, 112 हेल्प लाइन नंबर, ऊर्जा प्रोजेक्ट, सहयोग स्कील डेवलपमेंट प्रोग्राम, ग्रीन पुलिस स्टेशन जैसे सुविधाए भी शहर वासियों की मदद के लिए शुरू की है। जिसके बारे में बताने के साथ-साथ डीजीपी संजय बेनीवाल ने प्रोग्राम में आए सभी गेस्ट और अन्य अफसरों का धन्यवाद किया।

चण्डीगढ़ यूटी को 1 नवंबर 1966 को बनाया गया था। इसी दिन यूटी के लिए नए एसएसपी नियुक्त किए गए थे। जिसके बाद 1981 में आईजीपी की पोस्ट बनाई गई थी, और अब यूटी पुलिस में 6 हजार पुलिस कर्मी है। जो अलग-अलग पोस्ट पर काम करते हुए शहर को मेंटेन रखते है।