Home » Others » साउथ एशियन गेम्स में नेशनल टीम में चुनी गई चण्डीगढ़ की गौरी श्योराण

साउथ एशियन गेम्स में नेशनल टीम में चुनी गई चण्डीगढ़ की गौरी श्योराण

पंजाब युनिवर्सिटी को 583 का शूट लगाते हुए टीम को गोल्ड मेडल दिलाने वाली इंटरनेशनल शूटर गौरी श्योराण ने कई सिल्वर व गोन्ड मैडल अपने नाम किए है। जिसके बाद अब वह एक बार फिर इंडियन टीम में कमबैक कर चुकी है।

गौरी श्योराण को एशियन गेम्स के लिए नेशनल टीम में शामिल कर लिया गया है। जहां उन्हें 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल इवेंट में निशाना लगाना है।गोरी श्योराण ने ऑल इंडिया इंटरवर्सिटी टूर्नामेंट में 583 का स्कोर बनाकर वल्र्ड कप फाइनल में जगह बनाई।

Read More: 90 साल के हुए मिल्खा सिंह ने परिवार संग मनाया जन्मदिन

इससे पहले भी गोरी श्योरण ने 2016 में वल्र्ड कप में गोल्ड मेडल पर निशाना लगा चुकी है। 2017 में उन्होंने वल्र्ड चैंपियनशिन मे हिस्सा लिया और देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। 2019 में नीउरलैंड के हेग में इंटरनेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम दर्ज किया। इस बार गोरी गोल्ड मेडल लाने की तैयारियों में जुटी है। इंडियन टीम में उनके साथ नीरज कौर और अनुराज सिंह भी शामिल होंगे।