थरमाकोल की शीट से निकली छोटी-छोटी बॉल के साथ खेलते हुए डेढ़ साल का बच्चा पानी की बाल्टी में मुंह के बल गिर गया। खुद को बाल्टी से बाहर निकालने में असमर्थ बच्चे की पानी में दम घुटने से मौत हो गई। मृत बच्चा (क्रिशना) पंचकूला सेक्टर-14 की झुग्गियों में रहने वाले मजदूर दपंती किशोर और पूजा का बेटा था।
हादसे के समय बच्चें के माता-पिता काम पर गए थे। तब बच्चा घर पर खेलते-खेलते पानी की बाल्टी में गिर गया। बच्चे के चाचा ने जब उसे पानी की बाल्टी में गिरे देखा तो तुरंत भारकर उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक दम घूटने के कारण बच्चे के मौत हो चुकी थी।
क्रिशना का चाचा तथा पड़ोसी उसे सिविल हॉस्पिटल-6 ले गए तो डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे का पेट पानी भर जाने के कारण फूल गया था। हादसे के बाद बच्चे के माता-पिता ने स्थानीय पुलिस को घटना की शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।