चण्डीगढ़ के सेक्टर-7 में वीरवार को सीबीआई की टीम ने हरियाणा के फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हरियाणा के फूड एडं सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश बंसल ने अंबाला के अनाज गोदाम को कुरूक्षेत्र में शिफ्ट करवाने के लिए माल ढुलाई का ठेका लेने वाले ट्रांसपोर्ट संचालक के साथ ढाई लाख रूपय की रिश्वत लेने का सौदा किया था। जिसकी पहली रक्म के रूप में डेढ़ रूपय लेने के लिए वह चण्डीगढ़ की सेक्टर-7 की मार्केट में आए थे।
Read More: खेलते हुए अचानक पानी की बाल्टी में गिरने से डेढ़ साल के बच्चे की मौत
सीबीआई को पहले से ही शिकायत मिली थी। जिसके चलते सीबीआई की टीम भी जांच के लिए वहां पहुंची तो राजेश बंसल को डेढ़ लाख की रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने रंगे हाथ दबोच लिया।
मामले की जांच में गंभीरता बरत रही है सीबीआई
सीबीआई ने गिरफ्तार किए गए हरियाणा फूड एंड सप्लाई इंस्पेक्टर राजेश बंसल से देर रात तक पूछताछ की तथा उसके कागजातों को भी खंगाला। सीबीआई को शक है कि मामले में और भी कई अन्य अफसर शामिल हो सकते है। इसलिए वह मामले में गंभीरता बरतते हुए, सख्ती से केस की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।