Home » Videos » बजरी से भरा टिप्पर ऑटो पर पलटा: दो घंटे तक बजरी में फंसा रहा ऑटो चालक

बजरी से भरा टिप्पर ऑटो पर पलटा: दो घंटे तक बजरी में फंसा रहा ऑटो चालक

खरड़-चण्डीगढ़ रोड़ पर शुक्रवार रात हासदा हुआ। जिसमें बजरी से भरा हुआ टिप्पर अचानक सडक़ के किनारे खड़े ऑटो पर पलट गया। जिससे ऑटो चालक बजरी के नीचे दब गया। ऑटो चालक करीब दो घंटे तक बजरी के नीचे दबा रहा। दो घंटे बाद जेसीबी की ममद से उसे बाहर निकाला गया। ऑटो चालक की पहचान चण्डीगढ़ सेक्टर-56 के शशीम के रूप में हुई।

हासदे में ऑटो चालक का ऑटो बूरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं गनीमत यह रही की ऑटो चालक व सवारी को मामूली चोटे लगी। दरअसल बजरी से भरा ये टिप्पर कुराली-मोरिंडा की ओर से आ रहा था। जहां काफी समय से पानी की पाइप टूटी हुई थी। जिस कारण पानी जमीन में रिस रहा था। वहां से गुजरते हुए टिप्पर का बायां टायर एक गड्ढे में धंस गया, और ओरवलोड होने के कारण बजरी से भरा टिप्पर ऑटो पर पलट गया।

Read More: बस ड्राईवर ने मारी कॉन्सटेबल को टक्कर: गंभीर रूप से घायल

जिस दौरान बजरी का टिप्पर पलटा उस समय ऑटो सडक़ के किनारे खड़ा था। ऑटो में एक महिला सवारी थी। जो कुछ समय पहले ही ऑटो से उतर गई थी, और ऑटो चालक को किराया दे रही है। इसलिए हादसे के दौरान सवारी को कोई चोट नही आई। जैसे ही टिप्पर ऑटो पर पलटा ऑटो चालक बाहर की ओर उछलकर गिरा। जिसके बाद ऑटो तो टिप्पर के नीचे बुरी तरह चकनाचूर हो गया। लेकिन ऑटो चालक के साइड में गिरने के कारण उसका बचाव हो गया, उसे मामूली चोटे आई। ऑटो चालक को खरड़ अस्पताल मे दाखिल करवाया गया।