Home » Others » सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने लिया रोड मेडियन बनाने का फैसला

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने लिया रोड मेडियन बनाने का फैसला

शहर तथा आसपास के इलाकों में हो रही लगातार सडक़ दुर्घटनाओं से लोगों की जान को खतरा बढ़ता जा रहा है। जिसके लिए ट्रफिक पुलिस ने दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चण्डीगढ़ के सेक्टर-38 लाइट प्वाइंट की ओर सेक्टर-25/38 लाइट पॉइंट से एक शानदार रोड मेडियन बनाया है।

Read More: दंगल गल्र्स की छोटी बहन संगीता फोगाट ने की पहलवान बजरंग संग सगाई

इस संकरी सड़क पर रोड डिवाइडर नहीं था और मोटर चालक अक्सर ओवरस्पीडिंग और ओवरटेकिंग करने के चक्कर में दुर्घटनाओं का शिकार होते थे। इस बात को ध्यान में रखकर ही, पुलिस ने फैसला किया कि वह रोड मेडियन बनाएंगें। यह रोड मेडियन सड़क दुघटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ-साथ बढ़ती हुई ट्रैफिक को भी कंट्रोल करेगा।