Home » Others » जल्दी लगवा लें FASTag, 1 दिसंबर से दोगुना देना होगा टोल टैक्स

जल्दी लगवा लें FASTag, 1 दिसंबर से दोगुना देना होगा टोल टैक्स

1 दिसंबर से पूरे भारत में FASTag सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर अनिवार्य कर दिया जाएगा। FASTag भारत सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ पहल का हिस्सा है।
देश के सभी टोल प्लाजाओं पर टोल कलेक्शन सिस्टम से होने वाली परेशानियों का हल निकालने के लिए ‘‘राष्ट्रीय हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया’’ द्वारा भारत में ‘‘इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन’’ (ETC) सिस्टम शुरू किया गया है।

इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन सिस्टम या FASTag स्कीम भारत में सबसे पहले साल 2014 में शुरू की गई थी। जिसे अब पूरे देश में लागू किया जा रहा है, ताकि सभी तरह के वाहन चालकों को टोल भरने के लिए लंबी लाइन में लगना ना पड़े।

क्या है FASTag?

FASTag एक उपकरण होता है जो वाहन के सामने वाले कांच पर लगाया जाता है, और इसमें रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन (R.F.I.D.) ) लगा होता है। आपकी गाड़ी टोल प्लाजा के पास आने पर टोल प्लाजा में लगा सेंसर आपके वाहन के विंड स्क्रीन में लगे FASTag के संपर्क में आते ही, आपके FASTag अकांउट से उस टोल प्लाजा पर लगने वाला शुल्क काट देता है और आप बिना वहां रूके अपना प्लाजा टेक्स का भुगतान कर सकते है। वाहन में लगा ये टैग आपके प्रीपेड खाते के एक्टिव होते अपना कार्य शुरू कर देगा। यदि आपके अकांउट से पैसे खत्म हो जाएंगे तो आपको फिर से रिचार्ज करवाना पड़ेगा।
FASTag की वैधता 5 वर्ष की होगी यानी 5 वर्ष के बाद आपको नया फास्टैग अपने वाहन पर लगवाना पड़ेगा।

कैसे बनवाया जाएगा FASTag : जरूरी डॉक्यूमेंट्स

 

FASTag अकाउंक खोलने के वक्त वाहन चालक को एक फॉर्म फिल करके जमा करवाना होगा। साथ ही कुछ अन्य डॉक्यूमेंट्स इस फॉर्म के साथ लगाए जाएंगे।

  • वाहन के पंजीकरण का प्रमाण पत्र (RC)
  • वाहन मालिक का पासपोर्ट साईज फोटा
  • वाहन मालिक के KYC डॉक्यूमेंट्स और एड्रेस प्रूफ

यहाँ से करें FASTag की प्राप्ति

ग्राहक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, आरअीजीए और नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने FASTag अकाउंट को रिचार्ज कर सकते हैं, FASTag खाते में कम से कम 100 रूपये और ज्यादा से ज्यादा 100000 रूपए तक का रिचार्ज कराया जा सकता है। ग्राहक किसी भी पॉईट ऑफ सेल (POS) के अंदर आने वाले टोल प्लाजा और एजेंसी में जाकर अपना FASTag स्टीकर और FASTag अकाउंट खुलवा सकते है। राष्ट्रीय हाईवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट में जाकर आप अपने आसपास के पॉइंट ऑफ सेल की जगह का पता कर सकते है।
भारतीय राजमार्ग प्रबंधन कंपनी लिमिटेड और विभिन्न बैंके ने 28,500 से अधिक पॉईट-ऑफ-सेल स्थानों की स्थापना की है। जिनमें एनएच शुल्क प्लाजा, आरटीओ, कॉमन सर्विस सेंटर, ट्रांसपोट हब, बैंक शाखाएं और चयनित पेट्रोल पंप शामिल है। जहां से FASTag खरीदा जा सकता है। सभी ग्राहक इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेंजन से भी प्राप्त कर सकते है। इसी के साथ जिन बैंको से FASTag लिए जा सकते है। वह है :-

  • Punjab National Bank
  • Axis Bank
  • ICICI Bank
  • IDFC Bank
  • State Bank of India
  • HDFC Bank, Bank of Baroda
  • IndusInd Bank
  • Yes Bank
  • Union Bank
  • Karur Vysya Bank
  • Equitas Small Finance Bank
  • Paytm Payments Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • Syndicate Bank
  • Federal Bank
  • South Indian Bank
  • Punjab National Bank
  • Punjab & Maharashtra Co-op Bank
  • Saraswat Bank
  • Nagpur Nagarik Sahakari Bank आदि बैंकों से किया जा सकता है।
    साथ ही FASTag को पैटीएम ऐप पर भी ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। पेटीएम फास्टैग का प्रयोग करने वाले ग्राहको को प्रत्येक टोल लेनदेन में 7.5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा।

FASTag के फायदे

  • कैशलेस भुगतान- FASTag टोल प्लाजा पर इलेक्ट्रॉनिक भुगतान किया जा सकता है।
  • समय की बचत- फास्टैग का उपयोग करके टोल प्लाजा पर बिना रूके यात्रा कर सकता है। जिससे प्लाजा पर लम्बी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी और वाहन चालक के समय की बचत होगी।
  • ईंधन की बचत- भीड़ कम होने के कारण सभी वाहन टोल प्लाजा से आराम से गुजर सकते है। जिससे गाड़ी के ईधन की भी बचत होगी।
  • खुले पैसे खत्म- फास्टैग आपकी खुले पैसे देने की समस्या को भी खत्म कर देता है। क्योंकि इससे पैसे आपके अकांउट द्वारा ही काटे जाएंगे।