Home » Videos » ड्रग्स के आदी पति ने पत्नी का किया मर्डर

ड्रग्स के आदी पति ने पत्नी का किया मर्डर

दिल्ली के जनकपुरी क्षेत्र में रहने वाली नैंसी (21) का शव पानीपत की रिफायनरी के पास मौजूद झाडिय़ा से बरामद हुआ। मृत नैंसी के परिवार का आरोप लगया कि नैंसी की हत्या उसके पति, उसके भाई व दोस्त ने की है।
परिवारजनों ने पुलिस को दी शिकायद में बताया कि मृत बेटी नैंसी दो साल तक साहिल शर्मा नाम के युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थी। जिसके बाद उन्होंने कोर्ट 7 मार्च को कोर्ट मैरिज की। शादी के बाद ही पति ने दहेज के लिए लडऩा शुरू कर दिया। दरअसल नैंसी का पति नशा करता था। नैंसी के पति साहिल शर्मा ड्रग्स का आदी था। जिसके लिए वह अपनी पत्नि नैंसी से पैसे मांगता था, और दहेज के लिए झगड़ा करता था। वह नशे में उसे बुरी तरह पीटता था। 11 नवंबर को दोनों को कोर्ट में शादी का रजिस्ट्रेशन करवाना था, लेकिन उसी दिन नैंसी लापता हो गई।

Read More:प्रशासन की लापरवाही: नहीं भरें गड्ढे, बने हादसों का कारण

काफी दिन तक फोन बंद रहने पर परिवारजन जब नैंसी की ससुराल पहुंचे तो वह उन्हें वहां भी नहीं मिली और सास-ससुर द्वारा दोनों पति-पत्नि के घूमने जाने की बात पर उन्हें शक हुआ, क्योंकि नैंसी और उसके पति का फोन काफी समय से बंद आ रहा था।
जिसके बाद परिवारजनों ने नैंसी के ससुराल वालों पर शक के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने जब नैंसी के पति से मामले की पूछताछ की तो उसने पहले तो पुलिस को यह बताया कि उसका पत्नि नैंसी से झगड़ा हो गया था, उसने 11 नवंबर को नैंसी को नई दिल्ली के पश्चिमी विहार फ्लाईओवर में पास रास्ते में ही छोड़ दिया था। लेकिन जब पुलिस ने दूसरी बार उसे थाने में पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने बताया की उसने नैंसी को मार दिया है, और उसकी लाश को पानीपत की रिफाइनरी के पास झाडिय़ों में फेंक दिया है।
जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने पानीपत पुलिस के साथ संपर्क कर लाश कि शिनाकत करने को कहा। पानीपत पुलिस ने सूचना अनुसार लाश को पानीपत रिफाइनरी के पास से सड़ी-गली हालत में बरामद किया।

मरने से पहले फोन कर भाई को बताया, कि पति मांगता है दहेज

नैंसी से अपने चचेरे भाई जतिन शर्मा को मरने से दो दिन पहले फोन कर बताया था कि उसके ससुराल में उसे बहुत दुखी किया जा रहा है। उसे मारने की कोशिश भी कि जा रही है। नैंसी ने भाई को बताया कि उसके पति को ड्रग्स की लत लग चुकी है। जिसके चलते वह बार-बार उससे पैसे मांगता है, और पैसे ने मिलने पर घरवालों से दहेज मांगने को कहता है।
नैंसी ने बताया कि, “मेरा पति उसे बुरी तरह से पीटता है, ये लोग मुझे मार देंगे और यदि मैं दो दिन तक फोन पर बात न करूं तो समझ जाना की, इन लोगों ने मुझे मार दिया है।”

पुलिस ने आरोपी पति और नैंसी को गोली मारकर मौत के घाट उतारने में मदद करने वाले साहिल के भाई व दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों के फोन पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने ही नैंसी की गोली मारकर हत्या की थी।