संगरूर। पंजाब जेलों के 5 अधिकारियों को विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंड किए गए अधिकारियों की जेलों में कैदी बेखौफ होकर मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे। कैदी न सिर्फ मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे थे, बल्कि जेल में विडियों बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर रहे थे।
12 अक्टूबर, 2018 को कैदियों द्वारा मोबाइल फोन के जरिए सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड किया गया था। जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। जिसके बाद विभाग ने प्रमुख आर.वेंकटरत्नम द्वारा वायरल हो रही विडियो की जांच का आदेश दिया।
विभाग प्रमुख ने इसकी जांच की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्राप्त को सौंपी। जिसके बाद 5 अधिकारियों को जेल के कैदियों और अपनी ड्यटी के प्रति गैरजिम्मेदार पाते हुए सस्पेंड कर दिया गया।
Read More:चण्डीगढ़ रेलवे स्टेशन पर नेत्रहीनों के लिए लगा ब्रेल लिपी इंडिकेटर
सस्पेंड किए गए अधिकारियों में संगरूर जिला के सुपिरिटेंडेंट इकबाल सिंह बराड़, मालेरकोटला सब-जेल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट प्रदुमन सिंह, नाभा जे के सहायक सुपरिटेंडेंट जगतार सिंह, रोपड़ जिला जेल के सुपरिटेंडेंट अमरीक सिंह, और हैड वार्डन जसमिंदर सिंह को सस्पेंड किया गया है।