Home » Others » बच्चों से करवाये गटर साफ, 5 फीट गहरे गटर में उतरे बच्चे

बच्चों से करवाये गटर साफ, 5 फीट गहरे गटर में उतरे बच्चे

मोहाली में स्थित फ्रेंको होटल के पास से गुजर रही सडक़ पर बने गंदे गटर को साफ करवाने का काम छोटे बच्चों से करवाया गया। बच्चों को 5 फीट गहरे गटर में बिना किसी सुरक्षा के उतारा गया। जिस वक्त बच्चे गटर से गंदगी साफ कर रहे थे। उसे समय उनके हाथों न तो ग्लब्स पहने थे, न ही कोई रेनकोट, बच्चों के पास गमबूट तक नहीं थे। वह नंगे पांव गटर की सफाई कर रहे थे। यहां तक की 5 फीट की गहराई में उतारे बच्चों के पास कोई ऑक्सीजन का इंतजाम भी नहीं था।

Read More:दो सुपरिटेंडेंट समेत 5 अधिकारी सस्पेंड

यहां बात सिर्फ सुरक्षा इंतजाम की नहीं हैै। बच्चों से लेबर का काम करवाना गैरकानूनी है। चाइल्ड वेलफयर अफसर नवप्रीत कौर ने कहा कि, ये पूरी तरह से गैरकानूरी है। जिसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बच्चों से ऐसा काम नहीं करवाया जा सकता है। जिसके चलते मोहाली डीसी को इसकी शिकायत जाएगी। साथ ही बच्चों से लेबर का काम करवा रहे ठेकेदार के खिलाफ कार्यावाही करवाई जाएगी।