Home » Others » सरकार ने 15 दिसंबर तक बढ़ाई FASTag की समय सीमा

सरकार ने 15 दिसंबर तक बढ़ाई FASTag की समय सीमा

सरकार ने FASTag की समय सीमा को बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया है। जिसके बाद 15 दिसंबर से FASTag पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। जिसके प्रति सरकारFASTag के लिए बनाए गए नियमों के लिए सख्ती बररती नज़र आएगी।

FASTag के देश में पूरी तरह से अनिवार्य हो जाने के बाद यादि को कैश टोल वाला वाहन FASTag लाइन में जाता है, तो उसे दोगुना जुर्माना देना होगा। कैश टोल चुकाने वाले वाहनों के लिए देश के सभी टोल में केवल एक ही लाईन होगी। जिसमें उन्हें टोल टैक्स देना होगा।

Read More: इंटरनेशनल पहलवान विवेक सिहाग संग शादी के बंधन में बंधी ‘दंगल गर्ल’ बबीता फौगाट

लेकिन उन्हें FASTag लाईन से गुजरने की इजाजत नहीं होगी। यदि वह ऐसा करते है तो उनसे डबल जुर्माना वसूल किया जाएगा। टोल प्लाजा की बाकी की सभी लाईने केवल FASTag वालों के लिए ही होगाी। रोजाना बढ़ रही है फास्ट टैग की एप्लीकेशन भरने वालों की संख्या। प्रतिदिन दिन आ रहे लगभग 700 से 800 आवेदन। जिसके चलते जल्द ही कम हो जाएगी कैश टोल टैक्स भरने वालों की संख्या।