Home » Videos » पंचकूला में फार्म हाउस में घुसा तेंदुआ

पंचकूला में फार्म हाउस में घुसा तेंदुआ

पंचकूला के गाँव बिल्ला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब वह पर एक तेंदुआ घुस आया। तेंदुए के गावँ में घुस आने से गावँ वासियों में दहशत का माहौल हो गया।

पंचकूला के वरिष्ठ भाजपा नेता विरेंद्र भाऊ के फार्म हाउस पर तेंदुआ घुस गया था। तेंदुआ फार्म हाउस में लगी कटीली तारों में फंस गया था। जिसकी कहराने की आवाज फार्म हाउस के केयरटेकर और कारिंदों ने सुनी। केयरटेकर में इसकी सूचना तुरंत पंचकूला पुलिस को दी। मौके पर पंचकूला रामगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी टीम के साथ पहुंचे। और स्थिति का जायजा लेते ही तुरंत वन विभाग की टीम को किया गया सूचित।

मौके पर पहुँच कर वन विभाग की टीम ने तेंदुए को काबू किया। गनीमत यह रही कि तेंदुए द्वारा किसी को घायल या हताहत करने की कोई खबर नहीं है। शिवालिक की पहाड़ियों और जंगलों से तेंदुए व अन्य जंगली जानवर पानी की तलाश में शहर व गांव की तरफ निकल पड़ते हैं।

इसे मोरनी वाइल्ड लाइफ रेंज में छोड़ा जाएगा

झाड़ियों में छिपे तेंदुए को ट्रैंक्यूलाइजर गन से फायर करके बेहोश करके पकड़ लिया गया। वाइल्ड लाइफ की टीम तेंदुए को पिंजरे में डालकर ले गई है। चंडी मंदिर थाने के एसएचओ नवीन के मुताबिक में पकड़ा गया तेंदुआ करीब एक वर्ष का मादा प्रजाति का है। उसे वाइल्ड लाइफ की टीम सुरक्षित पकड़कर ले गई है। तेंदुए को पकड़ने में करीब 4 घंटे का समय लग गया। तेंदुए को मोरनी क्षेत्र में वन विभाग की रेंज में छोड़ा जाएगा।