Home » Others » स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के खिलाफ वेंडर्स का रोष प्रदर्शन

स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट के खिलाफ वेंडर्स का रोष प्रदर्शन

चण्डीगढ़। रेहड़ी-फड़ी वालों ने किया नगर-निगम के ‘स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट’ के खिलाफ रोष प्रर्दशन। प्रदर्शनकारियों ने सेक्टर-19 की मार्केट में इकट्ठे होकर प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए, मुहं पर काले रंग की पट्टी बांधकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में शहर की लगभग सभी बड़ी मार्केट के स्ट्रीट वेंडर्स शामिल हुए।

स्ट्रीट वेंडर्स का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए। जिसके लिए उन्होंने नगर निगम और प्रशासन की इस धोखाधड़ी के खिलाफ प्रर्दशन करने साथ-साथ चण्डीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर, एडवाइज़र मनोज पारिदा, नगर सांसद किरण खेर और गृह सचिव को मामले की लिखित शिकायत दी। साथ ही मामले की जांच की अपील की।

इसी के साथ उन्होंने अपनी मांगे पूरी न होने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात करते हुए बाताया कि कल वह सेक्टर-20 की मार्केट के मठ मंदिर मैदान के रोष प्रर्दशन करेंगे, और यदि प्रशासन उनकी बात नहीं सुनता तो वह अपने प्रदर्शन में तेजी बरतेगें और प्रशासन का घेराव करेंगेे।