शहर में शाम के समय मार्केट में घूमने वालों लोगों की संख्या पहले से काफी बढ़ गई है। जिसके लिए चण्डीगढ़ सेक्टर-17 में ई-कार्ट के लिए अंडर पास रैंप बनाकर तैयार किया गया है। जिसके लिए प्रशासन द्वारा जनवरी से 10 नए ई-कार्ट चलाने के लिए सतलुज ऑटो कंपनी से खरीदने के निर्देश दे दिए है।
जन मार्ग पर सेक्टर 16/17 में नया अंडर पास रोज-गार्डन से शुरू होकर टीडीआई मॉल की तरफ निकलेंगे। जिसका उद्घाटक जनवरी में ही किया जाएगा और से चालू कर दिया जाएगा। अब इस अंडर पास से सेक्टर-17 के पूरे हिस्से को कवर किया जाएगा, ताकि लोग ई-कार्ट की सवारी करते हुए पूरे सेक्टर में घूम सके और आसानी से शॉपिंग कर सके।
सेक्टर-17 के नवीनीकरण करने के लिए प्रशासन ने दिल्ली की कंपनी को इसका नक्शा तैयार करने का टैंडर दिया गया है। जिसके लिए ऑपन हैंड नक्शा तैयार किया जा रहा है। ताकि सेक्टर-17 के पूरे हिस्से को कवर किया जा सके।