रविवार रात गमाडा के एयरोसिटी के एफ ब्लॉक के पास में दो लुटेरों ने गन पॉइंट पर व्यक्ति से उसकी कार छीन ली। कार का मालिक एसबीआई बैंक का रिटायर्ड मैनेजर है।
बैंक मैनेजर अवतार सिंह एयरोसिटी में अपनी कोठी बनवा रहे है। जिसे देखने के बाद वह शाम के समय अपने घर वापस लौट रहे थे कि उनके कार के पास जाते ही दो लूटेरों ने उन्हें घेर लिया। जिनमें से एक ने अवतार सिंह के सिर पर गन तान दी। लूटेरों ने उनसे जबरन उनके कार की चाबी छीन ली और कार में सवार होकर वहां से फरार हो गए।
जिसके बाद अवतार सिंह ने शाम के करीब साढ़े सात बजे पुलिस को लूट की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शरह की सभी पीसीआर को नाकेबंदी कराई। लेकिन अभी तक दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
19 दिन पहले ही खरीदी थी नई कार
कार के मालिक बैंक मैनेजर अवतार सिंह ने बताया कि शायद आरोपी पहले से ही वहां मौजूद थे। लूटरों ने उनके पास आकर उन्हें अपनी बातों में उलझा लिया। उनके हाथ में गन भी थी। वह मुझे कार के पास ले गए और मौका मिलते ही कार में सवार होकर वहां से फरार हो गए।
अवतार सिंह ने बताया कि उन्होंने इसी महीने 5 दिसंबर को ही कार खरीदी थी। जिसका वीआईपी नंबर चण्डीगढ़ रजिस्टर्ड है।