मोहाली। ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली NRI ने पुलिस को 15 जून 2019 में शिकायत दर्ज करवायी थी कि उनके साथ 29 लाख रूपये की धोखाधड़ी हुई थी। NRI महिला सूची पुरी ने ये शिकायत फेज-7 मोहाली के पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी।
Read More: पर्यावरण और इंफ्रास्ट्रक्चर में चण्डीगढ़ को मिला पहला स्थान
शिकायकर्ता ने को पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने ग्रीन ग्रीन एस्टेट में फ्लैट बुक था। जिसके लिए उन्होंने एमसस यूटी बिल्डर्स प्रमोटर लिमिटेड के मालिक प्रेम मिड्ढा को फ्लैट बुक हो जाने पर एग्रीमेंट करवाने के साथ ही 29 लाख रूपये की राशि कई चैकों के द्वारा दी थी। लेकिन प्रेम लाल मिड्ढा ने उन्हें फ्लैट का फिजिकल कब्जा नहीं दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। जिसे अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।
उत्तराखंड में रह रहा था छिपकर
आरोपी यहां से भागकर काफी समय से उत्तराखंड में छिपकर रह रहा था। लेकिन वीरवार को मोहाली आने वाला था। पुलिस को इसकी सूचना पहले से ही मिल गई थी। जिसके चलते पुलिस ने सिविल वर्दी में नाका लगाया और आरोपी को ट्रेस कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपी से आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।