Home » Videos » Tik Tok star बनने की जिद्द ने ली 10 साल की मासूम की जान

Tik Tok star बनने की जिद्द ने ली 10 साल की मासूम की जान

पंजाब। जालंधर के पक्का बाग में रहने वाली 10 साल की बच्ची ने Tik Tok पर वीडियों बनाने की जिद्द के कारण फांसी लगाकर खुदखुशी कर ली। जालंधर के रहने वाले राकेश कुमार की 10 साल की बेटी प्रतिष्ठा घर में अक्सर फोन पर Tik Tok  वीडियो बनाती रहती थी। ज्यादा फोन इस्तेमाल करने की वजह से उसे पेरेन्ट्स से डांट भी पड़ती रहती थी।

Tik Tok  पर विडियों बनाने के कारण प्रतिष्ठा अपने पेरेन्ट्स से कभी टेटू बनवाने की जिद करती थी, तो कभी फैशन करती थी ताकि वह विडियों में अच्छी दिख सके। जिस वजह से माता-पिता उसे बार-बार रोकटे-टोकते रहते थे और बात न मानने पर उसे डांट भी दिया करते थे।

बुधवार को भी जब बच्ची को उसकी मां से इसी जिद्द के कारण डांटा तो वह नाराज होकर वहां से चली गई। प्रतिष्ठा की मां भी खाना बनाने के लिए किचन में चली गई और उसके पिता टिफिन सप्लाई करने चले गए।

रात के करीब 10 बजे बच्ची ने बाथरूम में लगी पाइप से चुन्नी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब 10-15 मिनट तक प्रतिष्ठा दिखाई नहीं दी तो मां ने उसके भाई को उसे पड़ोसी के घर देखने के लिए भेजा लेकिन प्रतिष्ठा वहां भी नहीं मिली तो मां को चिंता हो गई।

उन्होंने तुरंत उसे घर में यहां-वहां ढूंढा तो वह बाथरूम में फंदे से लटकी मिली। जिसे देख मां के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने तुरंत बेटी को हॉस्पिटल पहुंचाया जहां बच्ची ने नाज़ुक हालत में दम तोड़ दिया।

पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट इंतजार

जब डॉक्टरों द्वारा बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया तो परिवार वालों ने बच्ची को घर लाकर उसके अंतिम संस्कार की तैयारी करनी शुरू कर दी। परंतु जब पुलिस को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत वहां पहुंचकर बच्ची को वहां से ले जाकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। ताकि मौत की असली वजह का पता चल सके। पुलिस ने जांच में पाया की बच्ची के गले पर निशान है और उसके गले के हड्डी भी टूटी हुई है।

पुलिस ने बच्ची के माता-पिता का बयान लिया जिसमें उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठा मंडी फैटनगंज सेंट सोल्जर डिवाइन स्कूल के चौथी क्लास में पड़ती थी।वह बहुत शरारती थी। जिस कारण उसे डांट भी पड़ती रहती थी। बच्ची Tik Tok  विडियों बनाने के शौकीन थी।

माता पिता व अन्य लोगों के ब्यानों के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि शायद बच्ची ने Tik Tok की कोई वीडियों बनाने के लिए फांसी लगाने का ढोंग न किया हो और उसका फंदा कस जाने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हो गई हो।

लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा होगा। पुलिस अपनी आगे की कार्यवाही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही करेगी।