Home » Others » CAT Exam में 99.61% अंकों के साथ मोहाली की मन्नत बनी ट्राईसिटी की टॉपर

CAT Exam में 99.61% अंकों के साथ मोहाली की मन्नत बनी ट्राईसिटी की टॉपर

शनिवार की शाम को कैट (कॉमन एडमिशन टैस्ट) एग्ज़ाम का रिजल्ट जारी किया गया। जिसमें मोहाली की मन्नत कौर ट्राईसिटी की टॉपर बनी। मन्नत कौर ने कैट एग्ज़ाम में 99.61 प्रतिशत अंक हासिल किए।

जिससे मन्नत कौर ने न सिफ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया बल्कि ट्राईसिटी का भी नाम रोशन किया। वहीं मोहाली के अनुभव ओझा 99.46 परसेंटाइल अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहे। तीसरा स्थान पर भी मोहाली का ही कब्जा रहा, मोहाली के ही तेजस नागपाल ने 99.32 परसेंटाइल अंक हासिल किए।

Read More: शराब पीकर एंबुलेंस चला रहा था ड्राइवर,चण्डीगढ़ ट्रैफिक पुलिस द्वारा गाड़ी जब्त

कैट की परीक्षा 24 जून 2019 में हुई थी। कैट के परिक्षा के परिणाम में इस बार छात्राओं का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। लडकों की तुलना में इस बार ज्यादा लड़कियों ने परीक्षा पास की। इस बार ट्राईसिटी से लगभग 7500 विद्यार्थियों ने कैट परिक्षा में हिस्सा लिया था। जिसमें हरियाणा, पंजाब व चण्डीगढ़ के लगभग 200 छात्रों ने बाजी मारी। इस साल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। जो कि ट्राईसिटी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।