Home » Others »  सेंट जोसेफ स्कूल द्वारा काउन्सलिंग सेशन का आयोजन

 सेंट जोसेफ स्कूल द्वारा काउन्सलिंग सेशन का आयोजन

चंडीगढ़। सेंट जोसेफ स्कूल सेक्टर 44, छात्र अपनी अंतिम परीक्षा के लिए काफी तनाव में हैं, और भ्रमित महसूस कर रहे हैं। परीक्षा में बेहतर स्कोरिंग के लिए तरीके खोजने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कई बार छात्रों के लिए किसी विषय पर ध्यान केंद्रित करना काफी मुश्किल हो जाता है।

इसलिए स्कूल द्वारा नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए काउन्सलिंग सेशन का आयोजन किया। स्कूल की काउंसलर मनप्रीत कौर चनाना ने छात्रों से बात की और उन्हें तनाव मुक्त तैयारी करने की सलाह दी। काउन्सलिंग सेशन के दौरान काउंसलर ने पढ़ाई में रुचि बनाए रखने और किस तरह से तनावमुक्त रहें निरंतर तैयारी करने सेे जुड़े कुछ खास टिप्स दिए।

स्कूल की काउंसलर मनप्रीत कौर ने बच्चों से बात करके उनकी परीक्षा से जुड़ी समस्याएं पूछी और साथ-साथ उनकी समस्याओं के सुझाव भी बताए। साथ ही उन्होंने बच्चों से कहा कि परिक्षा का समय तनावपूर्ण समय होता है लेकिन परिक्षा की तैयारी तनावमुक्त रहकर करें। तभी आप बेहतर तरीके से परीक्षा की तैयारी कर सकेगें।स्कूल के छात्र काउंसलर से बात करने के बाद काफी संतुष्ट नज़र आए।