चण्डीगढ़। Chandigarh Housing Board में मंगलवार को मीटिंग रखी गई थी। जिसमें हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट्स का कीमत कम करने का फैसला लिया गया। मीटिंग में मौजूद कई मेंबर्स का मानना था कि फ्लैट्स की कीमत ज्यादा होने की वहज से हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट्स लेने में लोगों के आवेदनो में कमी आ रही है। हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट्स लेने के बजाए लोग यहां-वहां प्रोपर्टी ले रहे है।
जिसके चलते हाउसिंग बोर्ड ने फैसला लिया है कि वह सेक्टर-53 की ‘Self Financing Housing Scheme’ में कोई प्रोफिट नहीं लेगा। लाभ छोड़ने के बाद अब फ्लैटो के रेट 13 लाख रुपये तक कम कर दिए गए हैं।
जानिए हाउसिंग बोर्ड फ्लैट स्कीम के नए रेट:-
EWS कैटेगरी को छोड़कर बाकी सभी में 4 से 13 लाख रुपये तक रेट कम हो गए हैं। हाई इनकम ग्रुप के लिए 3BHK फ्लैट की कीमत अभी तक 1.63 करोड़ रुपये थी जो प्रॉफिट छोड़ने के बाद डेढ़ करोड़ रुपये हो गई है, इस कैटेगरी में 13 लाख रुपये कम किए गए है।
वहीं मीडियम इनकम ग्रुप के लिए 2BHK फ्लैट का रेट 8 लाख रुपये कम हो गया है। अब यह 1.28 करोड़ रुपये में मिलेगा। वहीं, लोअर इनकम ग्रुप के लिए 1BHK फ्लैट की कीमत 4 लाख रुपये कम हुई है। अब यह फ्लैट 86 लाख रुपये का मिलेगा।
सीएचबी ने डिमांड सर्वे की अवधि एक महीने के लिए बढ़ाई 23 फरवरी तक करें आवेदन:
रेट कम करने के बाद अब सीएचबी ने डिमांड सर्वे की अवधि एक महीने के लिए बढ़ा दी है। अब 23 फरवरी तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फार्म जमा कराने की विंडो अगले सप्ताह से ओपन होगी। इसके बाद ही आवेदन किया जा सकेगा। इसके लिए बोर्ड एक पब्लिक नोटिस भी जारी करेगा।