Home » Videos »  20 लाख रुपये की 6 किलो 500 ग्राम अफीम सहिंत पांच गिरफ्तार

 20 लाख रुपये की 6 किलो 500 ग्राम अफीम सहिंत पांच गिरफ्तार

सिरसा। जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की CEA सिरसा पुलिस ने गस्त व चैकिंग के दौरान महत्वपुर्ण सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए ओढा थाना के गांव जलालआणा क्षेत्र से पांच लोगों को काबू कर करीब 20 लाख रुपये कि 6 किलो 500 ग्राम अफीम,एक लाख 68 हजार रुपये की नगदी तथा दो कारें बरामद कि है ।

इस संबधं में जानकारी देते हुए जिला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ड़ा अरुण सिंह ने बताया की पकड़े गए लोगों की पहचान तेजपाल पुत्र खेमराज निवासी पाछुन्दा थाना बेगू जिला चितौगढ राजस्थान,सोनू पुत्र राजकुमार निवासी वार्ड़ न.20 जोनू बेगू जिला चितौडगढ,कन्हैया उर्फ कान्हा पुत्र गौतमदास वासी राजपुरिया नीमच मध्य प्रदेश,गोरी शंकर पुत्र नानू राम निवासी पाछुन्दा जिला चितौडगढ राजस्थान व सुखपाल पुत्र जोगा सिंह वासी कालांवाली के रुप में हुई है ।

पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना ओढा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है । CEA  सिरसा के सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण नेतृत्व मे पुलिस टीम गस्त व चैकिंग के दौरान ओढा थाना क्षेत्र के गांव जलालआणा में मौजुद थी । इसी दौरान पुलिस टीम को महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि कुछ लोग राजस्थान क्षेत्र से अफीम की बड़ी खेप लाकर किसी व्यक्ति को सप्लाई करने कि फिराक में है ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सुचना को पाकर CEA कि पुलिस टीम ने दबिश देकर अफीम के चारों सप्लायर तेजपाल, सोनू, गोरी शंकर, कन्हैया व खरीददार सुखपाल पुत्र जोगा सिंह निवासी कालांवाली को मौका से अफीम, नगदी व दो गाड़ीयों सहिंत काबू कर लिया ।

पकडे गए व्यक्तियों को अदालत में पेश कर रिमाण्ड़ हासिल किया जाएगा और रिमाण्ड़ अवधि के दौरान अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगो के बारे में नाम पता मालुम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी ।