Home » Videos » कुंडू की संपत्ति की सीबीआई से जांच की मांग, फूंका बलराज कुंडू का पुतला

कुंडू की संपत्ति की सीबीआई से जांच की मांग, फूंका बलराज कुंडू का पुतला

रोहतक। गोहाना अड्डा ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान कपिल नागपाल के नेतृत्व में धोखाधड़ी के केस में फंसे बलराज कुंडू का गोहाना अड्डे पर पुतला फूंका।  इस दौरान उन्होंने सरकार से मांग की कि महम से विधायक बलराज कुंडू की सारी संपत्तियों की CBI से जांच कराई जाए।
गोहाना अड्डे पर  एकत्रित होकर बलराज कुंडू के खिलाफ नारे लगाए। एसोसिएशन के प्रधान कपिल नागपाल ने कहा कि बलराज कुंडू अपने निजी स्वार्थ के लिए महम की भोली भाली जनता का इस्तेमाल कर रहे है, कपिल ने कहा कि एक साधारण सा आदमी थोड़े से समय में साढे 7000 करोड रुपए की संपत्ति का मालिक कैसे बन गया। इसकी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि बलराज कुंडू के खिलाफ जो मामला दर्ज हुआ है, अगर कुंडू ने गिरफ्तारी देनी थी तो वह अकेले थाने पहुंचते। लेकिन डर के मारे महम की जनता को मोहरा बनाते हुए गिरफ्तारी देने पहुंचे। कुंडू के इस राजनीतिक ड्रामे को जनता अच्छी तरह पहचान गई है। दूसरों पर आरोप लगाने वाले कुंडू पहले खुद के अंदर झांक कर देखें। उन्होंने कहा कि रोहतक की जनता कुंडू द्वारा फैलाए जा रहे भ्रामक प्रचार को बर्दाश्त नहीं करेगी।   बलराज कुंडू विधानसभा चुनाव के बाद से  रोहतक से पूर्व विधायक और सहकारिता मंत्री रहे मनीष कुमार ग्रोवर के खिलाफ झूठी बयानबाजी कर रहे हैं। कुंडू महम विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद कई बार पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर के घर आए। कुंडू पूर्व सहकारिता मंत्री को कई बार अपने निजी और पारिवारिक कार्यक्रमों में बुलाते रहे हैं, लेकिन एकाएक झूठी बयानबाजी करके लोगों को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं।
कपिल नागपाल ने मीडिया के माध्यम से दी चेतावनी 
कुंडू को रोहतक की जनता से माफी मांगनी चाहिए। कपिल नागपाल ने मीडिया के माध्यम से बलराज कुंडू के चेतावनी दी अब वो भी चुप बैठने वाले नहीं है, वो अकेले भी ईस लड़ाई  को लड़ने के लिए 24 घण्टे तयार रहेंगे, साथ ही कपिल नागपाल ने बलराज कुंडू पर कटाक्ष करते हुए कहा के वे ईस लड़ाई में कपिल नागपाल को जहाँ बुलाएंगे कपिल नागपाल अकेला आने के लिए तैयार होगा।
इस मौके पर निगम पार्षद सुरेश किराड़ , डे संस्था के प्रधान दीपू नागपाल , निगम पार्षद प्रतिनिधि अमित जैन (जोजी), झज्जर रोड मार्बल एन्ड टाइल एसोसिएशन के प्रधान राजू भूटानी,भिवानी स्टैंड एसोसिएशन के प्रधान गौरव डाबड़ा ,अनाज  मंडी एसोसिएशन के प्रधान हर्ष गिरधर, पालिका बाज़ार एसोसिएशन के प्रधान गुलशन निझावन , शोरी मार्किट के प्रधान राजीव मल्होत्रा,निरंकारी मार्किट के प्रधान मनोज बत्रा , व्यपारी नेता अशोक मिनोचा,व्यपारी नेता राजू बब्बर , इंद्रा मार्किट एसोसिएशन के प्रधान सोनू भटनागर ,किला रोड़ मंदिर वाली गली के प्रधान हैप्पी अनेजा, संदीप खुराना , एडवोकेट अशोक पसरिजा , एडवोकेट फ़िरोज गुलाटी,एडवोकेट तेजस आहूजा , एडवोकेट राघव बत्रा , व्यपारी नेता सागर रंजन , डॉ जितेंद्र आर्य, सतीश भारद्वाज, सरदार जसबीर सिंह जस्सी,वज़ीर हूड्डा , डॉ विश्वास कत्याल , कुशल हरजाई , धर्मेन्द्र गुगनानी , मनीष मेहता, अतुल चावला,कपिल भुक्कल,संजय सोनी राहुल सपड़ा, गगन आहूजा , प्रवीण बजाज , अमित मल्होत्रा, जतिन कपूर, संजय वर्मा,मनीष दांगी , विपिन शर्मा , सुरेंद्र माडु, दीपक पुनियानी, राहुल खुराना , कपिल खन्ना , मयूर मुदगिल, वेदांत मल्होत्रा , कर्मवीर यादव , पंकज नागपाल , सुमित कुंडू, शशि सुरलिया , प्रतुल आनंद , सुनील कत्याल , विष्णु, सचिन शर्मा, जतिन अनेजा,संजय परुथी आदि के इलावा अनेक व्यपारी उपस्थित थे ।