चंडीगढ़। FSSAI ने देश भर के शैक्षणिक संस्थानों, कार्यस्थल और अस्पतालों में सुरक्षित, स्वस्थ और स्थायी भोजन को बढ़ावा देने के लिए Right ईट राइट कैंपस ’पुरस्कार शुरू किया है । जिसके चलते पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (PGGCG), सेक्टर 11, को शहर के पहले ‘ईट राइट कैंपस’ के रूप में प्रमाणित किया गया है।
डॉ जी. दीवान निदेशक, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, यूटी ने आज डॉ अनिल कौशल, पीजीजीसीजी की प्रिंसिपल डॉ सलिल शर्मा को पहला ‘Eat Right Campus’ पुरस्कार प्रदान किया।
फूड सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन एंड हेल्थ अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) द्वारा नियुक्त थर्ड पार्टी ऑडिटर के साथ फूड सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन, हेल्थ डिपार्टमेंट, UT, FSSAI द्वारा परिभाषित मापदंडों के अनुसार कैंपस की जांच करते हुए दौरा किया।
Read More: 5 साल की बच्ची से रेप और हत्या के आरोपी को आज सुनाई जाएगी सजा
PGGCG-11 कालेज की कैंटीन, मेस, किचन और फ्रिज पूरी तरह से साफ है। किचन में काम करने वाले कर्मचारियों के नाखून, हाथ, पैर और सिर FSSAI के मानदंडों पर खरे उतरे हैं। यहां पर मिलने वाला सभी उत्पाद हेल्दी है। कोई भी फास्ट फूड नहीं है। खाद्य सुरक्षा एवं स्टैंडर्ड की ओर से उन्हें लाइसेंस प्राप्त हुआ है।
कॉलेज ने सभी मानदंडों का अनुपालन किया और इसे यूटी चंडीगढ़ के पहले ‘ईट राइट कैंपस’ के रूप में प्रमाणित किया गया। FSSAI ने स्कूल, कालेज में साफ-सुथरा खाद्य पदार्थ बेचने के लिए ईट राइट नाम से एक मुहिम छेड़ रखी है। इसका मकसद हेल्दी फूड को प्रमोट करना है, ताकि कालेज और स्कूल में विद्यार्थियों को क्वालिटी और साफ-सुथरा खाद्य पदार्थ मिले, ताकि उनमें अच्छा खाने की आदत विकसित हो।