सोमवार की तड़के चंडीगढ़ के PGIMER की 5वीं मंजिल पर स्थित कैंटनी मंजिल में आग लगने से दहशत फैल गई क्योंकि मरीजों से फ्लोर खाली करने को कहा गया। नेहरू भवन के डी ब्लॉक में डॉक्टरों की कैंटीन के बगल की रसोई में सुबह 6 बजे आग लग गई। शीर्ष तल में सर्जिकल वार्ड,20 निजी कमरे, एक पेंट्री और एक ऑपरेशन थियेटर है।
माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आग बुझाने के लिए चंडीगढ़ प्रशासन से ३ टेंडर बुलाए गए थे, लेकिन उससे पहले ही पीजीआई के फायर टेंडर से आग पर काबू पा लिया गया।