पंजाब। रोपड़ में पडऩे वाले एक गांव बड़ी हवेली में एक बुर्जुग जंजीरों से बंधा मिला। जिसकी हालत इतनी दयनीय थी कि वह ढंग से बोल तक नहीं पा रहा था। प्रशासन के अधिकारियों ने बुर्जुग व्यक्ति की जंजीरे खोलकर हॉस्पिटल पहुंचाया जहां उसका ईलाज किया जा रहा है।
दरअसल रोपड़ के बड़ी हवेली गांव के मकान नंबर 4475 के मालिक ने एयू स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड से लोन लिया गया था। मकान के मालिक मनिंदर सिंह पुत्र तरनजीत सिंह ने इस लोन की पूरी राशी अदा नहीं की थी। उन्हें बैंक को 8 लाख रूपये लोन की राशी अभी भी वापिस करनी थी। लेकिन ये लोन की राशी काफी समय से चुकाई नहीं गई थी। जिसके चलते बैंक को घर का कब्जा दिलाने के लिए प्रशासन की एक टीम पहुंची।
Read More: नर्सों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल के खिलाफ जीएमसीएच, ESMA लागू करने की चेतावनी
जब टीम घर पहुंची तो घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। जिसके बाद प्रशासन की टीम घर को सील करने लगे। लेकिन तब वहां उन्हें घर के एक कोने में बैठा एक बुजुर्ग दिखाई दिया। प्रशासन की टीम उस बुजुर्ग के पास पहुंची लेकिन जब टीम ने बुजुर्ग को लोहे की जंजीरो से बंधा देखा तो वह हैरान हो गए। उन्होंने बुजुर्ग से उनकी इस दयनीय हालात के बारे में पूछा लेकिन वृद्ध बुजुर्ग की हालत काफी खराब थी। जिसके चलते वह कुछ बता नहीं पाया।
प्रशासन की टीम ने बुजुर्ग को तुरंत जंजीरों से खोलकर हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार यह व्यक्ति पिछले कई दिनों से इसी हालत में बांधा हुआ लग रहा है। तहसीलदार कुलदीप सिंह ने कहा कि घर को सील कर बैंक को इस घर का कब्जा दिलवा दिया गया है और घर में मिले बुजुर्ग व्यक्ति की हालत संबंधी रिपोर्ट एसडीएम को दे दी गई है।