चण्डीगढ़ पुलिस ट्रैफिक को लेकर काफी सख्त होती जा रही है। ट्रैफिक पुलिस ने पिछले कुछ दिनों से चण्डीगढ़ में पंजाब या हरियाणा नंबर के ऑटो आने पर कड़ी पाबंदी लगा दी है। जिससे चण्डीगढ़ के आसपास से आने वाले ऑटो की शहर में एंट्री पुरी तरह से बंद हो चुकी है। शहर में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस ने बिना परमिट के शहर में चल रहे ऑटो पर शिकंजा कस रही है। जिन ऑटो चालकों के पास परमिट नहीं है उन्हें पुलिस जब्त कर रही है।
ऑटों चालकों ने बढ़ाया मनमाना किराया, लोगों की परेशानी बढ़ी
इन ट्रैफिक नियमों से सिर्फ ऑटो चालकों को ही नुकसान नहीं हुआ है। बल्कि आम पब्लिक को भी इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि इसके बाद शहर के ऑटो चालकों ने किराया बढ़ा दिया है। जिसके चलते पब्लिक से दोगुना किराया वसूला जा रहा है।
नयागांव से पीजीआई तक आने का किराया पहले 10 रूपये लिया जाता था। जिसके बढ़ाकर अब 20 रूपये कर दिया है। किराए को लेकर जब इस विषय में चालकों से पूछताछ की तो वह नोकझोंक करने लगते हैं। कई बार इस दौरान मारपीट तक की नौबत आ रही है।
आम पब्लिक को इससे काफी परेशानी हो रही है। क्योंकि ऑटो चालकों के मनमानी से ऑटो में आने जाने वाले लोगों को अधिक किराया देना पड़ रहा है। जिस कारण कई बार उनकी ऑटों चालकों सेे किराए को लेकर बहस भी हो रही है।
चंडीगढ़ में स्टेट ट्रांसपोर्ट अथारिटी किराया तय करती है। ऑटो का किराया और बैठने वाली सवारियों की संख्या तय करना एसटीए का काम है, लेकिन एसटीए की तरफ से अभी तक इस मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।
कैब और बाइक सर्विस कंपनी ने भी बढ़ाया किराया
ऑटो चालकों की मनमानी के साथ-साथ प्राईवेट कंपनी की कैब और बाईक ने भी अपने किराये बढ़ा दिए है। वह 5 से 25 रूपये तक अपने दामों को बढ़ा चुके है। जिससे आम लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा है।