Home » Videos » बजट में खिलाडिय़ों को कोई विशेष सुविधाएं न मिलने पर निराश हुए खिलाड़ी

बजट में खिलाडिय़ों को कोई विशेष सुविधाएं न मिलने पर निराश हुए खिलाड़ी

हरियाणा। खालाडिय़ों को इस बार भी सरकार द्वारा बनाए बजट से निराशा ही हाथ लगी है। क्योंकि बजट में खिलाडिय़ों के लिए कोई बेहतर सुविधा नहीं है। यह साल खिलाडिय़ों के लिए खास है क्योंकि यह साल ओलंपिक का साल है।

Read More: PGI चौक पर बनाया जाएगा अंडरपास, वीपी सिंह बदनौर द्वारा प्रस्ताव जारी

लेकिन सरकार द्वारा उन्हें किसी भी तरह की सहूलियत नहीं दी गई है। जिससे वह अपनी गेम्स की प्रैक्टस अच्छे से कर सके। खिलाड़ियों को ओलंपिक के साल में कुछ विशेष नहीं दिया जाएगा और उनको पुरानी सुविधाओं के बीच ही ओलंपिक में मेडल जीतने के लिए तैयारी करनी होगी

बजट में खेलों को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कुछ नहीं दिया गया

खेलों में हर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हरियाणा के खिलाड़ियों के सहारे ही भारत अपना परचम लहराता है। ओलंपिक से लेकर पैरा ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स सभी जगह देश के लिए सबसे ज्यादा मेडल हरियाणा के खिलाड़ी जीत रहे हैं। ओलंपिक में विजेंद्र सिंह, योगेश्वर दत्त, साक्षी मलिक तो पैरा ओलंपिक में दीपा मलिक ने देश को तमगे दिलवाए थे।

इनके अलावा भी खिलाड़ियों की लंबी फेहरिस्त है जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। जिनमें बजरंग पूनिया, विनेश फौगाट, नीरज चोपड़ा, अमित पंघाल, पूजा ढांडा, दीपक पूनिया, रवि दहिया, मौसम खत्री, अंकुर मित्तल, सीमा आंतिल, मनोज कुमार, विकास कृष्ण, सुमित के अलावा भारतीय महिला हॉकी की पूरी टीम शामिल है।

इस बार के बजट से खिलाडिय़ों को ज्यादा उम्मीद इसलिए थी क्योंकि यह साल ओलंपिक और पैरा ओलंपिक का साल है। जिससे सभी खिलाडिय़ों को देश के लिए पदक जितने के लिए जमकर मेहनत करनी होती है। साथ ही सरकार को भी उनकों खेल से जुड़ी सारी सुविधाएं देने के लिए पूरा सहयोग देना चाहिए लेकिन फिर भी इस बार के बजट में सरकार की तरफ से कुछ खास नहीं मिलने के कारण हरियाणा के सभी खिलाड़ी व कोच काफी परेशान दिखाई पड़े।