Home » Others » अब कलाई पर बंधी घड़ी बताएगी की कर्मचारी ड्यूटी पर तैयात है या नहीं

अब कलाई पर बंधी घड़ी बताएगी की कर्मचारी ड्यूटी पर तैयात है या नहीं

चण्डीगढ़। अब ह्यूमन ट्रैकिंग एफिशिएंसी सिस्टम से लगेगी कर्मचारियों की हाजिरी। एमसी कमिश्रर केके यादव ने सोमवार को एमसी के सभी कर्मचारियों को ह्यूमन ट्रैकिंग सिस्टम की घड़ी डिस्ट्रीब्यूट की हैं। जिसे एमसी के सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान हाथ में बांध कर रखना होगा। जिससे अफसरों को घड़ी में लगे जीपीएस के जरिए अपने लैपटॉप पर ही कर्मचारियों के हाजिर या गैरहाजिर होने का पता चल जाएगा।

Read More: ट्रैफिक पुलिस के सामने हो रही बाल मजदूरी

अभी 29 फरवरी तक इसका ट्रायल लिया जाएगा। जिसके लिए सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक सभी कर्मचारियों को इसे कलाई में बांध कर ही रखना होगा। विभिन्न विभाग के फील्ड स्टाफ की दिन में दो बार हाजिरी रिकार्ड होगी

प्राईवेट कंपनी के साथ किया 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट

यह सिस्टम एमसी ने फील्ड स्टाफ को मैसर्ज आईएमटीएसी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मुहैया करवाया है। एमसी को हर महीने का वॉच का 18 लाख कंपनी को देना होगा। एमसी का कंपनी के साथ 3 साल का करार हुआ है।