चण्डीगढ़। मंगलवार को एडवाइजर मनोज कुमार परिदा द्वारा मीटिंग बिठाई गई। जिसमें मनोन परिदा ने फैसला लिया यदि कोई उबर, ओला या अन्या कोई भी टैक्सी दूसरे राज्यों से शहर में प्रवेश करती है तो उसे सरकारी फीस चुकानी ही होगी।
Read More: आंगनबाड़ी वर्करों ने की बढ़े हुए वेतन की मांग
मनोज पारिदा ने कहा चंडीगढ़ में चलना है तो क्वार्टर वाइज एंट्री फीस जमा करानी ही होगी। ऐसा नहीं करने वालों पर ट्रांसपोर्ट और ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट मिलकर कार्रवाई करेंगे। साथ ही कैब चालकों को राहत देते हुए कहा कि पहले दो क्र्वाटर की फीस 15 फरवरी तक जमा करवाई जा सकती है। बाकी की राशि 31 मार्च तक क्लीयर कर दी जाए।
एंट्री फीस देना अनिवार्य
शहर की एंट्री फीस बाकी राज्यों से काफी कम है। इसलिए यदि टैक्सी शहर में प्रवेश करती है तो एंट्री फीस भरनी ही होगी। चण्डीगढ़ प्रशासन द्वारा महज 333 रूपए प्रति माह फीस ली जाती है। जबकि अन्य राज्यों में ये फीस 1200 रूपए तक होती है।