चण्डीगढ़। मंगलवार को सेक्टर-10 के गवर्नमेंट म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी कॉलेज के ऑडिटोरियम में हियरिंग कमीशन के चेयरमैन एमके गोयल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में फैसला हुआ कि इस बार शहर में बिजली के रेट नहीं बढ़ाए जाएगें।
Read More: छतों पर बनाए रेस्तरां, आग से बचाव में लापरवाही बरत रहे हॉटल मालिक
जो कि शहर वासियों के लिए बड़ी राहत की बात है। हालांकि यह पहले से ही तय था क्योंकि इस बार इलेक्ट्रिसिटी डिपार्टमेंट ने ही टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव अपनी पिटिशन में नहीं दिया था। लेकिन मंगलवार को बैठाई गई बैठक में यह स्पष्ट हो गया।
घरों में लगाए सोलर प्रोजेक्ट लेकिन नहीं दी जा रही सब्सिडी
इस मीटिंग में सोलर प्रोजेक्ट लगाने पर सब्सिडी न मिलने की शिकायत भी शहरवासियों द्वारा आई थी। जिसका हल निकालते हुए सबसिडी एक महीने में जारी करने की बात कही गई। इस पर चेयरमैन एमके गोयल ने चंडीगढ़ रिन्यूअल एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसायटी (क्रेस्ट) से जवाब मांगा। क्रेस्ट के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास सबसिडी देने के लिए फंड नहीं था। नए बजट के बाद उन्हें सबसिडी के लिए पांच करोड़ रुपये मिल चुके हैं। एक महीने के अंदर सबसिडी जारी कर दी जाएगी।