कोटा। शादी की पार्टी अटेंड करने जा रहे परिवार की निजी बस बेकाबू होकर नदी में जा गिरी। हादसे मेंं 3 बच्चे, 10 महिलाएं व 11 पुरुष समेत कुल 25 लोगों की मौत हो गई। अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। घायल लोगों व मृत शवों को स्थानीय लोगों की मदद से नदी से निकाला गया।
Read More: बेकाबू होकर साइन बोर्ड से टकराई कार, दुर्घटना में एक की मौत
पुल पर नहीं थी कोई दीवार या रेलिंग
ये निजी बस सुबह कोटा से सवाई माधोपुर के लिए रवाना हुई थी, जब ड्राइवर ने लखीरी पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत पापड़ी गांव के पास एक पड़ते एक पुुल को पार करने लगा तो पुल पर ड्राईवर का बस पर से नियंत्रण चला गया जिससे बस बेकाबू होकर पुल से नीचे नदी में जा गिरी।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घायलों को लेखरी के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया जहां से गंभीर रूप से घायलों को कोटा के एक सरकारी अस्पताल में भेजा गया जहां उनका ईलाज जारी है।