चण्डीगढ़। चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस की चपेट में कई देश आ चुके है। अब भारत में भी इस वायरस ने दस्तक दे दी है। चण्डीगढ़ के PGI में कोरोनावायरस के दो संदिग्ध आए है। इनके सैम्पल जांच के लिए दिल्ली के एम्स में भेजे गए है।
Read More: हरियाणा शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के प्रश्नपत्र लीक, तीन अफसर सस्पेंड
रिपोर्ट आने पर ही वायरस की पुष्टि होगी। तब तक दोनों संदिग्धों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। साथ ही उनके परिवार की भी मेडिकल जांच की जा रही है। ये दोनों संदिग्ध चण्डीगढ़ के सेक्टर-20 व सेक्टर 50 में रहते हैं। जो कुछ समय पहले ही इनडोनेशिया से यहां अपने घर पहुंचे थे।
मरीजों को दी जा सकती है HIV की दवाई, नाको को भेजा मंजूरी पत्र
पीजीआईएमएस डॉ. ध्रुव चौधरी का कहना है कि HIV वायरस और कोरोना वायरस काफी हद तक एक जैसा ही है। डॉ. का मानना है कि जरूरत पड़ने पर HIV की दवा कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों को दी जा सकती है।
जिसकी मंजूरी के लिए स्वास्थय विभाग ने नाको (नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन) को पत्र लिखा है। यदि इसकी मंजूरी मिल जाती है। तो मरीजों को HIV की दवा दी जा सकेगी।